Saturday, December 28, 2019

"रक्तदान महादान बसी किरतपुर टीम ने एक बार फिर साबित की मानवता की मिसाल"

वाहटस्एप्प ग्रुप और फेसबुक पर आये रक्त की जरूरत के लिए मैसेज को गम्भीरता से लिया ग्रुप के एडमिन मौहम्मद फराज और शुभम गोयल ने तुरंत डोनर को फोन कर उनको अवगत कराया बृहस्पतिवार को चार पेशेंट के लिए अलग अलग रक्त जरूरत के लिए मैसेज आया,

 एक महिला जो कि किरतपुर से हैं उनको O- 'ओ निगेटिव'  2 यूनिट रक्त की आवश्यकता थी यह एक ऐसा ग्रुप है जो बहुत ही कम लोगों में मिल पाता है रक्तदान महादान बसी किरतपुर ग्रुप के सदस्य विदित चौहान से बात की गयी और उन्होने धामपुर से पुलकित मैमोरियल हाॅस्पिटल,बिजनौर पहुंच कर रक्तदान किया, वहीं रक्तदान महादान ग्रुप के साथी मौहम्मदशादाब ने भी पुलकित अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया।

वही दूसरे पेशेंट किथौड़ा राय पोस्ट भनेड़ा से एक महिला को 2 यूनिट O+ पाॅसिटीव रक्त की जरूरत थी परिवार के लोग दे चुके थे परंतु रक्त की आवश्यकता ज्यादा पड़ने पर रक्तदान महादान बसी किरतपुर की टीम से अफजल ने सम्पर्क किया फेसबुक के माध्यम से तभी ग्रुप के सक्रिय सदस्य शुभम गोयल ने एडवोकेट दीपक जी को फोन किया जो एक फोन पर तुरंत रक्तदान करने के लिए तैयार हो गये और हमारे ग्रुप के दूसरे सदस्य एडवोकेट मोहम्मद मुदस्सिर ने भी रक्तदान किया और रक्तदान कर महिलाओं की जिन्दगी बचायी गयी
एक काॅल आया जिसमे  2 यूनिट AB+ एबी पाॅसीटीव रक्त की जरूरत थी किरतपुर से मोईद खान ने बिजनौर जाकर रक्तदान किया । एक दिन मे चार लोगों की जान बचायी गयी 7 यूनिट रक्तदान करके |

 SGPGIMS (संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस) लखनऊ मे भरती एक महिला को दो यूनिट A+  ए पाॅसीटीव रक्त की जरूरत थी रक्तदान महादान बसी किरतपुर टीम की तर्ज पर बने ग्रुप ब्लड डोनर्स राय बरेली की टीम के दो साथी अंशु और अलतमश ने रायबरेली से लखनऊ  जाकर रक्तदान कर उनकी मदद की और ब्लड डोनर्स राय बरेली ग्रुप के सदस्य मोहम्मद मुअव्विज ने अपनी ओर से  बस में जाने के खर्च की धनराशि देकर उनकी मदद की।
 रक्तदान-महादान बसी किरतपुर टीम सभी रक्तवीरों को नमन 🙏 करती है और इनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करती है रक्तदान महादान ग्रुप की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है

यह सब तब संभव हुआ जब उत्तर प्रदेश के कईं जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी,
बिना समय गंवाए टीम के सभी सदस्य फुर्ति से डोनर को पेशेंट तक पहुंचाने का प्रयास करते है।

रक्तदान करके देखें
अच्छा लगता है